माउंटआबू. दिलवाड़ा गांव की बापू बस्ती के मार्ग पर सवेरे पाटला गो (मॉनिटर लिजार्ड) के जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन्य जीव प्रेमी अश्विन मकवाना और हरी राणा ने उसे पकड़ा। इसके बाद मॉनिटर लिजार्ड को ट्रेवर टैंक में छोड़ दिया गया।
Post a Comment