0


शिरडी । साईंबाबा संस्थान न्यास (एसएसएसटी) की संपत्ति में पिछले कुछ सालों में भारी इजाफा हुआ है। श्रद्धालुओं से मिलने वाले दान में जबर्दस्त बढ़ोतरी होने से न्यास को लाभ भारी लाभ हुआ। एसएसएसटी के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र जाधव ने कहा कि एसएसएसटी को 2012-13 से 2014-15 के बीच पिछले तीन साल में हुंडी में या ऑनलाइन माध्यम से कुल 22,84,00,000 रूपये का दान मिला है। न्यास को बड़े स्तर पर हर साल दान प्राप्त होता है।

जाधव ने कहा कि विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं ने हुंडी में 17,87,53,465 रूपए और ऑनलाइन माध्यम से संस्थान को 4,96,93,109 रूपये का दान मिला। पिछले तीन साल में एसएसएसटी को डॉलर, पाउंड, दिरहम, कनैडियन डॉलर, ऑस्ट्रेलियन डॉलर, मलेशियाई रिगिट, यूरो, सिंगापुर डॉलर जैसी विदेशी मुद्राओं के रूप में 94 देशों से दान मिला है। इसके अलावा जापान, चीन, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ब्राजील और मैक्सिको जैसे 84 और देशों से भी दानराशि प्राप्त हुई है। न्यास को दान देने वालों में भारतीय और विदेशी नागरिकों के अलावा अप्रवासी भारतीय भी शामिल हैं,

न्यास के पास विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में सावधि जमा खातों में 1,413 करोड़ रूपये जमा हैं, न्यास के पास 100 करोड़ रूपये का 376 किलोग्राम सोना, 14 करोड़ रूपये की चांदी और सात करोड़ रूपये के हीरे भी हैं। । गौरतलब है कि शिरडी साईं न्यास दान में मिली इस राशि से श्रद्धालुओं के लिए किफायती दाम पर आवास व्यवस्था, मुफ्त प्रसाद और कम दाम पर खाना उपलब्ध कराता है। इसके अलावा न्यास दो अस्पतालों और कई स्थानीय स्कूलों का भी संचालन करता है।
Next
Newer Post
Previous
This is the last post.

Post a Comment

 
Top