0

जिलेमें मानसून की दस्तक सात दिन पहले हो चुकी है, लेकिन जिलेवासी अभी भी बारिश की बाट जो रहे हैं। 24 जून की देर शाम जिले में आई मानसून की पहली बारिश के बाद अभी तक बारिश नहीं हुई है। हालांकि मानसून की पहली ही बारिश में नदियों और तालाबों में पानी की आवक हुई थी, लेकिन इसके बाद दिन सूखे ही बीत रहे हैं। शुक्रवार को सवेरे आसमान में छाए काले बादलों से जिलेवासियों को बारिश की आस बंधी, लेकिन केवल बूंदाबांदी कर आसमान में दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही।

Post a Comment

 
Top