0

माउंट आबू | नगरपालिकाप्रशासन की ओर से शहर के नक्की झील परिक्रमा पथ पर दीवारों की रिपेयरिंग कार्य शुरू किया गया। पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने बताया कि मानसून के दौरान तेज बारिश में नक्की झील परिक्रमा की क्षतिग्रस्त दीवारों, गड्ढों और अपर्याप्त रोशनी के कारण दुर्घटनाओं की आशंका रहती थी। इसलिए दीवारों की रिपेयरिंग कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि परिक्रमा पथ पर हेरिटेज लाइट्स लगाई जाएगी, जिससे पर्यटकों और आबू वारियों को रात के समय रोशनी संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

Post a Comment

 
Top