0


शहरके निकटवर्ती सांतपुर में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने रामनाम महामंत्र की परिक्रमा की। शनिवार को इस महोत्सव का समापन होगा। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां की पूरी कर ली गई हैं। समापन के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मौजूद रहेंगे। रामनाम की परिक्रमा के लिए रोजाना श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। पिछले आठ दिन से चल रहे इस आयोजन में शहरवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पुण्य कमाया। आयोजकों के अनुसार रामनाम की परिक्रमा करने का बड़ा महत्व है और इसीलिए यह आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर करन मेवाड़ा, छैल बिहारी शर्मा, राजत कुमार, निखिल मेवाड़ा, मुन्ना पांडे, बसंत मोदी और जेम्स बालकृष्ण पंडया सहित अन्य लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के मोतीसिंह राठौड़ ने बताया कि महोत्सव के तहत शनिवार को संकट हरण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ में शामिल होने के इच्छुक भक्त नाम दर्ज करवा सकते हैं। 

Post a Comment

 
Top