रोटरी इंटरग्रेटेट सेकेंडरी स्कूल माउंट आबू में शनिवार को बाल मेले का आयोजन हुआ, मेले में तरह तरह के स्टॉल लगाए गए। विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने मेले में गोलगप्पे, पाव भाजी, छोले भटूरे, आइसक्रीम, वड़ापाव, भेलपूरी, इटली सांभर, पेस्ट्री, चाउमीन, जूस, कोल्डड्रिंक्स और तरह-तरह के गेम्स का आनंद लिया, बच्चों ने जुकबॉक्स काउंटर पर जाकर अपने मनपसंद टीचर्स के लिए गाने डेडिकेट किए वहीं मेले में आकर्षक का केंद्र बना रहा डिस्को डैक जहा बच्चों के साथ साथ बड़ो के भी पैर थिरकने पे मजबूर हो गए। स्कूल के प्रिंसिपल दिलीप भिसे ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन व खेलकूद में भी रुचि रखनी चाहिए जिससे उनको पढ़ाई व परीक्षा के स्ट्रेस से थोड़ा आराम मिले साथ ही प्रिंसिपल ने सभी स्टॉल्स ओर स्पॉन्सर्स का भी धन्यवाद किया । बाल मेले मे आए डॉ. प्रकाश दवे व श्री कश्यप जानी ने अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर स्कूल के हरी कृष्णा शर्मा, सावित्री अग्रवाल, विभा क्षैत्रीय, हेमंत सर, प्रतीक्षा अचार्या, वंदना गोयल, मेरी फुलवारी, शबनम शेक़, सुरभि अग्रवाल, पी.के केस्ट्रॉल सर, उमेश सर, हीना जैन,शोएब खान, गेल कार, शबनम कुरेशी, रोशनी जॉर्ज, अनिल सांचा, रेणु तलरेजा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
इन्होने दिया योगदान
1. डायमंड होस्टेल
2. यूनिवर्सल बुक डिपो
3. अदिति होस्टेल
4. होटल हिललॉक
व कई बड़े ग्रूप ने इस बाल मेले को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया.
1. डायमंड होस्टेल
2. यूनिवर्सल बुक डिपो
3. अदिति होस्टेल
4. होटल हिललॉक
व कई बड़े ग्रूप ने इस बाल मेले को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया.






Post a Comment