0
आबूरोड। महावीर इन्टरनेशनल, आबूरोड द्वारा भयंकर ग्रीष्म ऋतु एवं गौशाला में हरे चारे की अत्यधिक आवश्यकता को देखते हुए मूक एवं अबोध गायो के लिये काशी विश्वनाथ गौशाला में 1 ट्रक हरा चारा संस्था सदस्यों द्वारा गायों को खिलाया गया।
संस्था अध्यक्ष वीर वीरेन्द्र सुराणा ने बताया कि आज काशी विश्वनाथ गौशाला, स्वरूगंज में गौशाला की आवश्यकता को देखते हुए 1  ट्रक हरा चारा गायो को संस्था सदस्यों द्वारा वितरित किया गया। उक्त चारा वितरण के समय समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र सुराणा, सचिव दिपेश मरडिया, अवनेश जैन, प्रमोद सिंघल, नरपतसिंह, श्रीमति सुधा सुराणा, प्रतीक एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

 
Top