हिलस्टेशन माउंट आबू पर दिन की शुरूआत धुंध भरी रही तथा दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। बादलों के कारण धूप का असर नहीं रहा और सुहाने बने मौसम का सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण यहां के अधिकांश पर्यटन स्थल सैलानियों से आबाद रहे। माउंट आबू में सवेरे वादियां धुंध और बादलों से अटी रही। रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बादलों की आवाजाही रही तथा हवाओं का दौर जारी रहा। इससे यहां के देलवाड़ा, अचलगढ़, पीस पार्क, गुरु शिखर, अर्बुदा देवी, टॉड रॉक, सनसेट प्वाइंट, हनीमून प्वाइंट समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की चहल-पहल रही। वहीं सुहाने हुए मौसम में नक्की झील पर बोटिंग के लिए सैलानियों की भीड़ रही।
सवेरे छाई रही धुंध, दिनभर सुहाना रहा मौसम
हिलस्टेशन माउंट आबू पर दिन की शुरूआत धुंध भरी रही तथा दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। बादलों के कारण धूप का असर नहीं रहा और सुहाने बने मौसम का सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण यहां के अधिकांश पर्यटन स्थल सैलानियों से आबाद रहे। माउंट आबू में सवेरे वादियां धुंध और बादलों से अटी रही। रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बादलों की आवाजाही रही तथा हवाओं का दौर जारी रहा। इससे यहां के देलवाड़ा, अचलगढ़, पीस पार्क, गुरु शिखर, अर्बुदा देवी, टॉड रॉक, सनसेट प्वाइंट, हनीमून प्वाइंट समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की चहल-पहल रही। वहीं सुहाने हुए मौसम में नक्की झील पर बोटिंग के लिए सैलानियों की भीड़ रही।
my mount abu is oasis of rajasthan
ReplyDelete