आबूरोड़। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की मेडीकल विंग द्वारा देश भर में चलाई जा रही मेरा भारत स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत रीको इन्डस्ट्रीयल एरिया के डी. के. मार्बल्स फेक्ट्री में व्यसन मुक्ति जागृति 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फेक्ट्री के उपस्थित सभी कर्मचारी को तम्बाकू, बीडी, सिगरेट, शराब के से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए डा. गोमती अग्रवाल ने बताया कि एक सिगरेट हमारी आयु को 6 मिनट कम कर देती हैं। धुम्रपान करने वाले व्यक्ति की आयु समान्य लोगों से 10-15 वर्ष कम हो जाती हैं। उन्होनें आगे बताया कि 10 प्रतिशत मुख का कैंसर तम्बाकू के प्रयोग से होता हैं। कार्यक्रम में बीके भारती ने कहॉ कि धुम्रपान की सेवन से व्यक्ति को शरीर से बीमार, जेब से कंगाल और रिश्तों में बदहाली ला देती हैं। हम सभी का खुशहाल परिवार एक गलत आदत के कारण नरक के समान बन जाते हैं। खूबसूरत चेहरा को कुरूप बना देते हैं। हमारा अपना ही हम से दुर होने लगते हैं तो हम क्यों ऐसी बुरी आदतों की सेवन करें। बीके मनीषा ने कहॉ कि हमारा शरीर एक पवित्र मंदिर के तरह हैं हमें इस शरीर को वहीं खिलान-सेवन कराना चाहियें जो इश्वर को प्रसाद के रुप में स्वीकार कराते हैं तो हमारा शरीर, हमारी परिवारीक, समाजिक रिशता सदैव सुखमय और खुशहाल रहेगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारी को व्यसन छोडऩे के संकल्प कराया गया। साथ ही व्यसन से छुटकरा पाने के लिए होमयोपैथिक दवाइयॉ भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में फैक्ट्री के मालिक संजय त्रिवेदी, बीके निर्विकार अग्रवाल, बीके प्रवीणा उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment